पेचीदा सवाल बाकी है
2013-05-30 02:40:09
दफ्तर की मसरुफ़ियत से निकल कर
कुछ देर पलकों को टिकाया तो याद आया
सुबह की कोख में अभी शाम बाकी है
अभी तो आना दिल को आराम बाकी है
दर्द ने कुछ देर छुट्टी ली तो क्या हुआ
अभी तो इसकी उम्र तमाम बाकी है
गया तो वो कुछ इस तरह
कि ना गिले हुए ना मनाजातें हुईं
उफ़, कैसे ये सारे काम बाकी हैं
कैसे समझूं इस नाइंसाफ़ी को
कि वो तो हुआ अजनबी फिर से
क्यूँ मुझे कोई इत्तेफ़ाक़ बाकी है
अब इस पर क्या हो ज़ोर मेरा
जब उठती है तो उससे जा मिलती है
जाने नज़रों का ये कैसा इख्तिलात बाकी है
होती है उसकी बेनियाज़ी रोज़ मुखातिब मुझसे
जाने मेरी हिम्मत के कितने इम्तेहान बाकी हैं
कैसे बह जाएगी तल्खी आँखों से
कैसे मिल पायेगी वारस्तगी यादों से
अब भी पेचीदा सा ये सवाल बाकी है।
मनाजातें = मनाना
इत्तेफ़ाक = वास्ता
इख्तिलात = मेलजोल
बेनियाज़ी = बेरुखी, उपेक्षा
तल्खी = कड़वाहट
वारस्तगी = छुटकारा
एक मैली सी याद
2013-05-25 12:30:48
एक मैली सी याद
जब सब पहरे तोड़ कर
जेहन को पकड़ लेती है
और नींदों को जकड़ लेती है
फिर ये दिल कोसता है खुद को
हर मासूम कोशिश को
हर मायूस उम्मीद को
जो तुम तक ले जाती थी मुझको
यादों की तख्ती से स्याही धुल तो जाती है
पर मिट कहाँ पाती है
फिर ये स्याह रंग गहराता है
बरबस ही ख्यालों को पन्नों पर ले आता है
जो मैं लिख पाती हूँ , वजह तुम ही तो हो
ज़िन्दगी में बाकी है जो सवाल, तुम ही तो हो
आखिर कोई तो मेरे लिए तुम अब भी हो
एक सुकूं है इस खालीपन में
उदासी में ,लिखने में ,खुद को समझाने में
अब करना तो ऐसा करना
तुम वापस आना मत
मुझे कभी मनाना मत
जो सीख लिया है मैंने
ये सलीका मेरा चुराना मत।
ये मैली सी यादें अब साफ़ ना हो पाएंगी तुमसे।